Back To Profile
26 Mar 2022
नागोरी गेट स्थित नया तालाब (जोधपुर) के पुनरुद्धार कार्य का अवलोकन किया। बजट घोषणा 2019-20 के अंतर्गत जेडीए द्वारा करवाए जा रहे इस विकास कार्य के तहत इसमें आमजन के लिए वाकिंग ट्रेक, पार्क, फाउंटेन तथा ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कुल 690 लाख के इस प्रोजेक्ट के जून 2022 तक पूर्ण होने की संभावना है।