03 May 2018
HBD_CM_ASHOK_GEHLOT_SAHAB जन्म दिन की शुभकामनाये C M साहब आज हमारे मुख्यमन्त्री श्री अशोक गहलोत साहब का 68 वा जन्मदिन है , इस अवसर के लिये मे पिछ्ले 6 महिने से गहलोत सहाब का एक डिजिटल पोट्रेट बना रहा था जो3 दिन पेहले बन कर तैयार हुआ ओर आज खुश क़िस्मती से गहलोत सहाब ने खुद इत्नी भीड मे इसे देखा ओर मुझसे अपने जन्मदिवस पर येह छोटा सा तोहफा क़ुबूल किया ओर कहा की वोह इसे अओन्क दीवार पर ज़रूर लगाएँगे । मुझे लगा मेरि मेहनत कामयाब हो गयी , अल्लाह ऐसे ही मेरी मेहनत कामयाब करता रहे , दुआ कीजियेगा । ओर मैं उन सब लोगो का शुक्रिया अदा करना चह्ता हु जिन्होने मेरी इस पोट्रेट की तारीफ की ओर इसके साथ फोटो खिचवाया। धन्यवाद म्हे थांका थे माका मोहसिन रशीद टोंक 998 22 22 22 5