11 Apr 2019
आज झुंझनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री श्रवण कुमार जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में जनता से श्री श्रवण कुमार जी को अपना पूर्ण समर्थन देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की एवं सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, "प्रधानमंत्री जी अब अच्छे दिन की बात भूल गये हैं, नाकामी छिपाने के लिए शौर्य की आड़ ले रहे हैं, सत्ता में सेवा के लिए आए हैं, PM और CM झुंझुनूं आए, पर दिया कुछ नहीं| भाजपा ने पांच साल पहले बड़ी-बड़ी बातें की, सपने दिखाए, किस उम्मीद से सरकार बनी थी, आप समझ सकते हैं, राज्य में भाजपा के विधायक 165 से 70 पर आ गये| भाजपा मंदिर-मस्जिद के मुद्दे लेती है और हम किसान-नौजवान के रोजगार की बात करते हैं।''