15 Jun 2018
प्रदेश भाजपा सरकार ने भर्तियों के नाम पर युवा के साथ छलावा किया है। मार्च से लेकर अब तक निकाली गयी 27 सेवाओं में भर्तियों का हश्र यह है कि इनमें से अभी तक केवल दो भर्ती परीक्षा कराई जा सकी हैं। 16 भर्तियां ऐसी हैं, जिनकी अभी परीक्षा तिथि ही तय नहीं हो पाई है। इनमें भी एक के तो अभी आवेदन लेना ही शुरू नहीं हो पाया है, जबकि दो के आवेदन भरने का काम अभी चल रहा है। सरकार के पास अब चार माह का भी समय शेष नहीं है करोड़ों आवेदन करने वाले और लम्बे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा हताशा से जूझ रहे हैं, सरकार रोजगार के नाम पर किसे मूर्ख बना रही है? प्रदेश भाजपा सरकार के पांच साल में 15 लाख रोजगार देने के वादे का वही हाल हुआ जो केंद्र में मोदी जी के एक साल में दो करोड़ रोजगार देने के दावे का हुआ।