27 Jan 2019
खुशी और प्रसन्नता की बात यह है, कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी एवं महान विचारक श्री नानाजी देशमुख सहित बेजोड़ गीतकार श्री भूपेन हज़ारिका को मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की गई। पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति एवं समाज के उत्कृष्ट नेता हैं। प्रणव दा ने दशकों तक नि:स्वार्थ भाव से अनवरत देश की सेवा की और राष्ट्र के विकास पथ पर एक मज़बूत छाप छोड़ी है। इसी प्रकार भारत के ग्रामीण विकास में मनीषी श्री नानाजी देशमुख के अहम योगदान ने ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने का एक नया रास्ता दिखाया। वहीं महान गीतकार श्री भूपेन हज़ारिका के गीत- संगीत ने भारत की संगीत परंपरा को विश्व स्तर पर लोकप्रिय बनाया। सही मायने में यह तीनों विभूतियां भारत रत्न है। तीनों मनीषियों के श्री चरणों में सादर प्रणाम। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan