Back To Profile
11 Sep 2017 Rajasthan
जहाँ एक तरफ राज्य में कुछ जिलो में अतिवृष्टि से फसल बर्बाद हो गई वही राज्य के कई जिलो में कम बारिश की वजह से किसानो को सूखे की चिंता सता रही है। राज्य सरकार को अभी तक केंद्र सरकार से मदद का आश्वासन नहीं मिला है वही दूसरी ओर सीकर में किसानो ने महापड़ाव डाला हुआ है। मुख्यमंत्री जी 2022 तक दुगुनी आय की बात कर रही है परंतु किसानो की आय तभी दुगुनी हो सकेगी जब कृषि की लागत को कम किया जा सकेगा। कर्ज में डूबा किसान आख़िर कहाँ जायें?