05 Aug 2020
मेरी विधानसभा क्षेत्र अंता एवं बारां जिले के परम् सम्माननीय रहवासियों को सरयू नगरी अयोध्या में प्रातः स्मरणीय प्रभुवर श्रीराम के भव्यतापूर्ण मंदिर निर्माण हेतु मांगलिक भूमि पूजन की शुभबेला पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं समर्पित करता हूँ। इस खास अवसर पर आज मेरे आग्रह से श्री बडां बालाजी धाम, ग्राम बडां तथा बारां शहर स्थित पब्लिक पार्क सन्मुख हनुमान मंदिर पर विशेष दीप आरती की गई। जब - जब बारां जिला मुख्यालय पर रहता हूँ, मैं इन्हीं मंदिरों में श्रीहरि की मनोहारी छवि का दर्शन लाभ अर्जित करता रहा हूं। श्री हनुमान जी महाराज की छवि में भी आज दिव्य आभा का दर्शन हुआ। मैंने जैसलमेर जिला मुख्यालय पर रहते हुए यहां की गौशाला में गौमाता की पूजा कर आराध्य भगवान श्रीराम के मंदिर शिलान्यास पर कोटि - कोटि आभार प्रकट किया।