12 Apr 2019
सीकर में कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया जी के समर्थन में जन सभा के दौरान। मुझे बहुत ख़ुशी है की आज सुभाष महरिया के सपोर्ट में आज हम सब लोग यहां इकट्ठे हुए हैं और जो जनसैलाब यहां उम्दा है वो इस बात का प्रतीक है कि किस प्रकार आपने संकल्प ले रखा है इस चुनाव में सुभाष महरिया जी को आशीर्वाद देना है, भारी मतों से कामयाब करना है उनकी कार्यशैली को आप देख चुके है किस रूप में हमेशा आपके बीच में रहे है, आपके सुख दुःख में साथी बने है और विकास में भागीदार बने है यही बाते देखी जाती है एक उम्मीदवार के अंदर। इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है की हम कैसे उनको रिकॉर्ड बनाए कामयाब करने के लिए। सभी सीटे जीत गए हो आप क्षेत्र में तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है आपकी, राजस्थान पूरा प्रदेश आपसे उम्मीद करता है की आप सब लोग कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और भारी बहुमत से इनको कामयाब करेंगे।