28 Feb 2017
आज मैंने और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री टीकाराम जूली जी दिन भर के व्यस्तम कार्यक्रमों की शुरुआत ग्राम बनबीरपुर से की व श्री वीरनारायण जी 'वकील' के यहाँ विवाह समारोह में सम्मिलित हुए।बनबीरपुर से ग्राम महेसरा पहूंचे और वीरेन्द्र पब्लिक स्कूल का उद्घाटन कर किशनगढ़ के लिए रवाना हो गए। किशनगढ़बास आगमन पर पूर्व प्रधान रहे श्री विनय व्यास जी के घर कुआ-पूजन व सवामणी कार्यक्रम में पहुँचे। और वहां से बास कृपाल नगर (किशनगढ़बास) में आयोजित विशाल मेला एवं भंडारा समारोह जो की पावन कुटी शिव हनुमान मन्दिर समिति की और से आयोजित किया गया था, में सम्मिलित हुए। - किशनगढ़बास से खैरथल श्री गिरीश डाटा जी के घर उनके पिताजी के स्वर्गवास होने पर शोक व्यक्त करने पहूंचे। खैरथल में हीं श्री किशोर भगत जी व राम सिंह मास्टर जी के यहाँ भी शोक व्यक्त करने पहूंचे। - खैरथल से सीधा अलवर शहर के अंतर्गत सामोला ग्राम में 'अलीशा अलाइट अकैडमी' स्कूल के उदघाट्न समारोह में शरीक हुए। - इसके तत्पश्चात राजगढ़ के माधोगढ़ ग्राम में श्री प्रेम सिंह नरूका जी की बेटी के विवाह समारोह में शामिल हुए एवं वहीँ से हीं पलवा (राजगढ़) ग्राम में श्री भीम सिंह नरुका जी के यहाँ उनके स्वर्गीय भाई के पुत्री के विवाह समारोह में शिरकत की।। दिन भर के अति व्यस्त दौरे के अंत में ग्राम बबेली (राजगढ़) पहूंचे एवं श्री बिजेन्द्र सिंह बबेली के यहाँ हुए मात्रशोक में घर जाकर अपनी शोक संवेदना प्रकट दी एवं तिये की बैठक में भाग लिया।। रास्ते में अनेकों जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया तथा सम्बंधित विधान सभाओं के नेता व कार्यकर्तागण हमारे साथ रहे।