NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    06 Oct 2019

    डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में दषाहुमड दिगम्बर जैन कन्या छात्रावास के शिलान्यास समारोह को संबोधित किया। प्रदेश की जनता को सुशासन देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हर स्तर पर पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में यह प्रयास सराहनीय है। राज्य सरकार बालिकाओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। हमने इस बजट में एक साथ 50 कॉलेज खोलने की घोषणा की है। जिनमें महिला महाविद्यालय भी शामिल हैं। महात्मा गांधी के आदर्श और सिद्धान्तों का अनुसरण करते हुए सामाजिक समरसता के साथ ही चहुंमुखी विकास संभव है। सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए लगातार जन कल्याणकारी फैसले लिए जा रहे हैं। पिछले कार्यकाल में हमने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना शुरू की थी, जो बेहद कामयाब रही। इतना ही नहीं हमने मूक पशुओं के लिए भी निःशुल्क दवा योजना शुरू की थी। अब हम गौवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए प्रत्येक पंचायत समिति में नंदीशाला खोलेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर माही नदी पर एनीकट बनाने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के माध्यम से ठोस प्रयास करने का आश्वासन दिया। समारोह में जैन आचार्य श्री सुनील सागर महाराज ने भी आशीर्वचन प्रदान किये और मुख्यमंत्री को अहिंसा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्यजन एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।