16 Mar 2022
बजट घोषणाओं पर आभार व्यक्त करने शाहपुरा, संगरिया, जैसलमेर, बूंदी, ब्यावर आदि स्थानों से मुख्यमंत्री निवास पहुंचे विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों को संबोधित किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिए। बजट घोषणाओं के माध्यम से राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है। हमारा प्रयास है कि राज्य के छोटे से छोटे गांव और ढाणी में बसे लोगों तक भी इन घोषणाओं का लाभ पहुंचे। नये अस्पताल एवं स्कूल खोलने, सड़क सुविधा से जोड़ने जैसे स्थानीय विकास के कामों के साथ-साथ किसानों को कृषि कनेक्शन देने, सरकारी अस्पतालों में ओपीडी एवं आईपीडी को निशुल्क करने तथा बिजली बिल में सब्सिडी जैसे प्रावधानों से हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की गई है। पहली बार हमारी सरकार ने अलग से कृषि बजट प्रस्तुत किया और किसानों एवं पशुपालकों के लिए अनेक घोषणाएं की। इसी तरह निर्धन एवं जरूरतमंदों, महिलाओं, कर्मचारी वर्ग, कारोबारियों, उद्यमियों, खिलाड़ियों, युवाओं सहित समाज के हर तबके को लाभांवित करने का प्रयास किया है। शाहपुरा विधायक श्री आलोक बेनीवाल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र को भी विकास कार्याें के रूप में भरपूर सौगात मिली हैं। उन्होंने इनके लिए आभार व्यक्त किया। अखिल भारतीय रैगर महासभा, राव राजपूत महासभा, अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस, ऑल वेडिंग इण्डस्ट्री फेडरेशन, आरएफसी ऑफिसर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधिमण्डलों ने भी सम्बन्धित बजट घोषणाओं के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।