05 Sep 2019
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में मैं अपनी ओर से और पूरे प्रदेश वासियों की ओर से तमाम शिक्षकों को बधाई देना चाहता हूं। प्रतिवर्ष हम शिक्षक दिवस मनाते हैं और मैं समझता हूं कि जिस रूप में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी जो एक शिक्षा शास्त्री भी थे, राजनेता भी थे और दार्शनिक भी थे स्वत: ही उस जमाने में उनका नाम आते ही जो दूसरे राष्ट्रपति थे देश के एक सम्मान का भाव पैदा होता था और इसीलिए तत्कालीन सरकार ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाने का निर्णय किया और मुझे खुशी है कि उस परंपरा को आप लोगों ने सह सम्मान के साथ में कायम रखा। शिक्षकों का सम्मान छात्र जीवन से शुरू होता है, जो गुरु शिष्य परंपरा थी तब से शुरू होती है और सोचने का मौका मिलता है कि शिक्षक किस रूप में सम्मानित होने चाहिए।