NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    07 Aug 2019

    #Congress_Party #Congress_Leaders समझ नही आ रहा कि कोंग्रेस पार्टी की विचारधारा के साथ चालू या इस पार्टी के लीडर्स के साथ, जहां एक ओर राहुल गांधी जी धारा 370 हटाने के फैसले को असंवैधानिक बता कर इस फैसले का विरोद्ध कर रहे है आहब दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवरा, जनार्दन द्विवेदी, अशोक चांदना, ज्योति मिर्धा जैसे नेताओं ने भाजपा के इस फैसले का समर्थन किया , समझ नही आ रहा की भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या का विरोध करू या कश्मीर लद्दाख को जो पहले से भारत का हिस्सा था , अचानक भारत का हिस्सा बन जाने का जश्न मनाउ , खैर मेरा मुद्दा कश्मीर नही कोंग्रेस पार्टी है , कहा है विपक्ष, ओर अगर कोंग्रेस विपक्ष में है तो यह जो कोंग्रेसी है यह पक्ष में कैसे है, अगर राजस्थान में भाजपा के नेता विपक्ष में है और मोब लिनचिंग ओर ऑनर किलिंग पर बने क़ानून पर अशोक गहलोत साहब का समर्थन नही कर सकते , कोंग्रेसी नेता भाजपा का समर्थन कैसे कर सकते है, अगर एक मौका मिला RG या PG से मिलने का तो उनसे पूछूंगा ज़रूर की आखिर मुझे करना क्या है, कोंग्रेस में रहके भाजपा का विरोध करना है या समर्थन , कोंग्रेस में रहके कोंग्रेसी नेताओ द्वारा भाजपा का समर्थन करने पर सीधे भाजपा का समर्थन करना है या चुप रहके इन नेताओं का समर्थन , या भाजपा के विरोध के साथ साथ अपने उन नेताओं का भी विरोध करना है जो राहुल जी के खिलाफ जाके भाजपा का समर्थन करते है । खैर सारी बातें अपनी जगह है पर कल से मेरे अंदर देश भक्ती इतनी उबाल मार रही है कि स्टेपलर में पिन भी डाल रहा हु तो ऐसा लग रहा है जैसे बंदूक में गोलियां भर रहा हूँ। म्हे थांका थे माका मोहसिम रशीद टोंक