27 Sep 2019
आज छत्तीसगढ़ के गोबरा-नवापाड़ा के राजकीय हरिहर हाई स्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित किया। राजस्थान और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारें किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान में भी हमारी सरकार गांव, गरीब, पिछड़े, महिलाओं सहित तमाम वर्गों की बेहतरी के लिए काम कर रही है। राजस्थान में हम संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। लोकतंत्र में पारदर्शिता बहुत जरूरी है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि राजस्थान में पहले की अपेक्षा प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ी है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकारें बदलती रहती हैं लेकिन जनकल्याण की महत्वपूर्ण योजनाएं राजनीतिक दुर्भावना के कारण बंद नहीं होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ यहां लोकार्पण, भूमि पूजन और आबादी पट्टा वितरण भी किए।