15 Jun 2018
सभी को तहे दिल से ईद-उल-फितर की मुबारकबाद। ईद-उल-फितर का यह मौका माहे रमजान की कड़ी इबादत के बाद खुशियों का पैगाम लेकर आता है। यह रहमतों और बरकतों का महीना होता है, जिसमें मुस्लिम भाई-बहन रोजे रखकर परवरदिगार की इबादत करते हैं। मेरी दुआ है कि परवरदिगार आप सबकी इबादत कबूल फरमाये। मुझे बेइंतहा खुशी है कि रमजान के पूरे महीने में ज्यादातर लोगों ने इबादत के साथ मुल्क और सूबे में मानसून की अच्छी बरसात और अमन-चैन, आपसी भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआएं। इस मौके पर सभी लोगों से मेरी तवक्को है कि हमारे सूबे में आपसी मोहब्बत और इखलास की जो शानदार मिसाल रही है उसे आगे भी कायम रखा जायेगा। #EidMubarak