Back To Profile
12 Mar 2019
देश के स्वतंत्रता संग्राम में ‘दांडी मार्च’ का अपना ही महत्व है। अटल इरादे के साथ महात्मा गांधी जी ने नमक आंदोलन छेड़कर देश को एक नए बदलाव से परिचित करवाया। बापू द्वारा सिखाए हुए सिद्धांत आज भी उतने ही जीवंत है। मैं आज इस अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों को उनके योगदान के लिए कोटि-कोटि नमन करता हूँ।