19 Apr 2020
#काबिलेतारीफ बात यह है, कि #वैश्विक_महामारी #कोरोना से जारी विकट संघर्ष में बारां जिला प्रशासन के साथ स्वेच्छिक सहभागिता का निर्वहन करने को प्रतिदिन कई श्रीमंतगण आगे बढ़ते रहे, जिनका मैं #ह्र्दयशीलता से कोटि - कोटि आभार प्रकट करता हूं। इनमें कुछ #सामाजिक #संस्थाओं तथा #समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने तो विनम्रता एवं उदारता से अतुलनीय एवं अनुकरणीय योगदान प्रदान किया, जो वक़्त की गंभीरता के मद्देनजर अभूतपूर्व सिद्ध हुए। इससे #कोरोना के साथ सीधी मुखालफत में एक तरफ जिला प्रशासन को काफी बड़ा हौसला एवं सहयोग मिला। वहीं इस घड़ी में जन कल्याण की राह पर मैं भी व्यक्तिशः तौर पर बड़भागी बन सका, जो मेरे लिए एक बड़ी दिली तसल्ली है। इस श्रंखला में बारां जिले की अग्रणी स्वंयसेवी संस्था श्री #पार्श्वनाथ_मानव_सेवा_चेरिटेबल ट्रस्ट का नाम उल्लेखनीय रूप से उभरकर सामने आया। इस ट्रस्ट ने पुनः साबित कर दिखाया कि #क्षमता एवं सामर्थ्य के मुताबिक आगे बढ़कर पहल करने में इच्छाशक्ति सबसे अहम तत्व है। इसके लिए पारख - कोठारी परिवार की कुलवधु मेरी जीवन साथी वरिष्ठ समाजसेवी एवं सिरमौर ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमंत उर्मिला जी के प्रति आज फिर सार्वजनिक रूप से कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ, क्योंकि आप श्रीमंत ने हर मुश्किल हालात में मेरे द्वारा निर्णीत प्रस्ताव को अक्षरशः लागू किया है। इस कड़ी में आज ट्रस्ट द्वारा जिला प्रशासन को 200 पीपीई किट एवं 100 एन-95 मास्क प्रदान किए, जिनका उपयोग जिले के तमाम चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी कर सकेंगे। मेडिकल ऐसेसरीज का यह महत्वपूर्ण लॉट श्रीमंत उर्मिला जी ने आज दोपहर जिला कलक्टर श्री इन्द्र सिंह जी राव को सुपुर्द किए, जो जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पतराज नागर तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अख्तर अली को सौंप दिए गए। इस दौरान श्रीमंत उर्मिला जी का अभिमत था, कि कोरोना वायरस का फैलाव काफी तेजी से हो रहा है। इससे बारां के सीमावर्ती जिले भी अछूते नहीं रहे। यद्यपि ईश्वर कृपा से अभी तक बारां जिले में कोरोना वायरस का कोई पोजिटिव व्यक्ति नहीं है, लेकिन इस आपदा से निपटने के लिए तमाम इंतजाम एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध होना अत्यंत जरूरी है। इसीलिए मानव सेवा हेतु कृत संकल्पित इस ट्रस्ट द्वारा जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बारां को 200 पीपीई किट प्रदान किए गए हैं, जो उच्च गुणवत्तायुक्त हैं। इन पीपीई किट को धोकर पुनः इस्तेमाल भी किया जा सकेगा। इससे पूर्व ट्रस्ट द्वारा राजकीय जिला अस्पताल बारां में जन हितार्थ अत्याधुनिक सुविधायुक्त 10 वेंटिलेटर दिए गए हैं। उससे पहले मेडिकल ऐसेसरीज की खेप में 100 पल्स ऑक्सोमीटर, 50 अम्बू बेग, 05 लेरिन्गोस्कोप, 05 सक्शन मशीन, 3500 जोड़ी ग्लब्स, 2000 फेस मास्क तथा 70 स्प्रे मशीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है। बारां जिला #मुख्यालय के अतिरिक्त श्रीमंत #उर्मिला जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंता एवं छबड़ा की सुविधार्थ क्रमशः अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन तथा शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधार्थ अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन उपलब्ध करवाने की सहमति दी हुई है। जिले की पंचायत समितियों में प्रत्येक अत्यधिक निर्धन एवं जरूरत परिवारों की प्रत्यक्ष सहायतार्थ इसी ट्रस्ट द्वारा सूखी खाद्य सामग्री के 06 हजार किट दो खेप से जिला प्रशासन को सौंप दिए गए हैं। इन सब के अलावा ट्रस्ट द्वारा जिला मुख्यालय बारां, ग्रामीण क्षेत्र सहित यहां - वहां से प्राप्त होने वाली प्रत्येक सूचनानुसार बेसहारा, मंदबुद्धि, लाचार तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को सीधे तौर पर ताजा भोजन के पैकेट्स की नियमित व्यवस्था भी की जा रही है। कह देना युक्तिसंगत है, कि आप श्रीमंत उर्मिला जी मानव सेवा के संकल्प को लेकर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही हैं। इसके लिए मैं आज पुनः सार्वजनिक रूप से आपका अभिवादन तथा धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। उम्मीद करता हूं, इन विपरीत परिस्थितियों में आपका अतुलनीय सहयोग, अमूल्य मार्गदर्शन तथा कृपा आशीर्वाद आगे भी मिलता रहेगा। इस विशेष सौगात पर जिला कलक्टर श्री इंद्रसिंह जी राव ने कोरोना आपदा के तहत जिला प्रशासन को सतत रूप से की जाती रही अतुलनीय सहायता तथा अनुकरणीय पहल के लिए श्रीमंत उर्मिला जी का आज आभार भी प्रकट किया। अंततः मैं आज पुनः विधानसभा क्षेत्र अंता एवं बारां जिले के समस्त बुज़ुर्गगण, माताओं, बहनों, किसान भाइयों, युवा साथियों से हाथ जोड़ी निवेदन है, कि लॉकडाउन जारी रहने तक सपरिवार घर में रहें और व्यक्तिगत स्वच्छता का ख्याल रखें। विनम्रता पूर्वक फिर दोहरा रहा, हूं कि बारां जिले में आम जन की सेवार्थ मैं खुद, श्रीमंत उर्मिला जी एवं चिरंजीवी श्रीमंत यश आदि हर वक़्त एवं परिस्थिति में एकाग्रता से खड़े हुए हैं और जीवन पर्यन्त इसी ऊर्जा से व्यक्तिगत कर्तव्य पालन में अग्रगामी रहेंगे। लगे हाथ यह भी कहना चाहूंगा, कि श्रीमंत उर्मिला जी #माननीय मुख्यमंत्री श्री #अशोक_जी गहलोत साहब, माननीय उप #मुख्यमंत्री श्री #सचिन पायलट जी साहब तथा माननीय #विधानसभा अध्यक्ष डॉ. #सीपी_जोशी साहब से काफी उत्प्रेरित हैं। इन शिखरसिद्ध नेतागण के मार्गदर्शन में ही राज्य सरकार कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने तथा तकलीफ की घड़ी में राहत एवं बचाव के लिए भारत सरकार की गाइड लाइन पर सक्रीयता से कार्य कर रही है। इनकी इस ऊर्जा एवं प्रेरणा के वशीभूत ही श्रीमंत उर्मिला जी ने आपदा की मौजूदा स्थिति में यह सहयोग देने का निर्णय किया, जिसमें स्वधर्मी श्वेतांबर समाज के कुलभूषण, अतिश्रेष्ठ मनीषी, प्राणी मित्र, शासन रत्न श्रीयुत कुमारपाल भाई वी. शाह का विशेष आत्मीय आशीर्वाद रहा। अवगत यह भी कराना चाहूंगा, कि श्रीमंत उर्मिला जी और मेरे व्यक्तिशः निजी जीवन में परम सह्रदयशील कुमारपाल भाई वी. शाह का पितातुल्य स्थान है, जिनका सभी सेवा प्रकल्पों में सदैव ही अमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। उल्लेखनीय है, कि वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति के वर्तमान महाभियान में अमूल्य सहयोग तथा मार्गदर्शन की शुभेच्छा जाहिर करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्रीमंत नरेन्द्र मोदी जी ने भी विगत दिनों श्वेतांबर कुल शिरोमणि श्रीमंत कुमारपाल भाई से खास तौर पर सीधी बातचीत की थी और उन्हें महान सेवावृत्ति तपस्वी के खिताब से नवाजा है। वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री जी ने जन साधारण की सेवार्थ श्रीमंत कुमारपाल भाई वी.शाह के मार्गदर्शन में संचालित अति विशिष्ट संस्था वर्धमान सेवा केंद्र, कलिकुण्ड - धोलका की ओर से अधिकाधिक हरसंभव सहयोग की विनंती भी की थी, जो एक विराट दायित्व है। ।। सभी श्रीमंत गण को सादर प्रणाम ।। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan