21 Aug 2017
राजीव गांधी जी की जयंती पर सलुंबर एवं सराडा ब्लॉक पर पुष्पांजली , वृक्षारोपण एवं गोष्ठी का आयोजन रखा जिसमें सेंकडो कार्यकर्ताओं ने उपस्थिती दर्ज कराई। कार्यकृम में सलूम्बर विधानसभा समन्वयक श्रीमती कान्ता जी गरासिया(पूर्व विधायक गढी) ,पूर्व जिला पृमुख छगन लाल जी जैन, परमानंद जी मेहता, जगदीश जी भंडारी, हीरालाल जी तोरावत, पूर्व प्रधान देवीलाल जी मीणा, लक्ष्मण सिह जी धारोद, नेता प्रतिपक्ष रऊफ खान जी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष किशन सिंह जी ,रोहित भट्ट जी ,नारायण सकरावत जी, नगर अध्यक्ष लक्ष्मी कांत शर्मा जी ,यशवंत शर्मा जी एवं कई वरिष्ठ जन तथा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 21वी सदी के भारत में राजीव गाधी जी का योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने भारत में कम्प्यूटर युग की स्थापना कर भारत को विकसित करने युवाओं को शिक्षित बनाने में और भारत को आत्मनिर्भर करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया।