NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    15 Mar 2022

    प्रदेशभर से विभिन्न प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और बजट घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। संविदा शिक्षा संघ, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, प्रांतीय नल मजदूर यूनियन, विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा, स्वास्थ्य मार्गदर्शक संघ, न्यू जागृति सेवा संस्थान, धोबी समाज, दरगाहों के प्रतिनिधिमंडल, मकराना, मथानिया, वल्लभनगर, अजमेर, टोंक, कोटा, सोजत, बीकानेर, सुमेरपुर, बगड़ी, चाकसू, भुसावर सहित विभिन्न स्थानों से आए प्रतिनिधिमण्डलों ने आभार जताया। इस अवसर पर विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संस्थाओं और संगठनों पदाधिकारी उपस्थित थे।