24 Mar 2022
विश्व क्षय रोग दिवस पर क्षय रोग के कारण एवं इसके लक्षणों के प्रति जागरूकता लाने के कार्य को मिशन के रूप में लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। इस संक्रामक रोग पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों में सभी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। क्षय रोग का इलाज संभव है। जरूरत इस बात की है कि इस रोग से बचाव, लक्षण और रोग पर पूर्ण नियंत्रण होने तक पीड़ित व्यक्ति का उपचार जारी रखने के लिए जागरूकता एवं निरंतरता बनी रहे। On #WorldTuberculosisDay, awareness should be raised that TB is preventable & curable. Access to treatment, early detection & to ensure patients take complete treatment is a must. Proper care, nutritious diet, an end to stigma & discrimination will go a long way in curing patients.