NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    11 May 2022

    प्रसिद्ध लोक तीर्थ बेणेश्वर धाम पहुंचकर बेणेश्वर धाम मंदिर में दर्शन किए। दीप प्रज्वलित करते हुए प्रदेश में खुशहाली के लिए प्रार्थना की और बेणेश्वर पीठाधीश्वर गोस्वामी महंत अच्युतानंद महाराज से मुलाकात की। यहां पर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वागड़ क्षेत्र का विकास करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। जनजाति क्षेत्रों में सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए हर वर्ग को लाभांवित किया जा रहा है। बांसवाड़ा को रेललाइन से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार आम जन के उत्थान एवं प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हर वर्ग और क्षेत्र के उत्थान के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले हाईलेवल पुल के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण भी किया। सभास्थल की तैयारियों का जायजा लिया। स्थल के नक्शों का अवलोकन करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार जनजाति क्षेत्र के उत्थान में लगातार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। उन्होंने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त उदयपुर श्री राजेन्द्र कुमार भट्ट, महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज श्री हिंगलाजदान, जिला कलक्टर बांसवाड़ा श्री प्रकाशचंद्र शर्मा, डूंगरपुर जिला कलक्टर श्रीमती शुभम चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा श्री राजेश मीणा सहित बांसवाडा एवं डूगरपुर के अधिकारीगण मौजूद थे।