29 Aug 2018
प्रदेश की भाजपा सरकार लाभार्थियों के साथ जिस प्रकार का व्यवहार कर रही है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार ने प्रदेश में लाभार्थियों पर कोई अहसान नहीं किया है, जिसे वह जता रही है। वे सरकार के गुलाम नहीं है। अब अपने राजनीतिक लाभ के लिये उन्हें बार-बार बुलाकर लाभान्वित होने का अहसास करा रही है, जिसे किसी भी रूप में सम्मानजनक नहीं माना जा सकता। भाजपा सरकार द्वारा लाभार्थियों को इस तरह बार-बार बुलाया जा रहा है, जैसे उनको लाभ देने से भाजपा के लोगों का उनके ऊपर अधिकार हो गया हो। जबकि यह आम जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है। जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को लागू करना सरकार का कर्तव्य होता है।