25 Apr 2020
मैं राज्य के सभी विद्यार्थियों व युवाओं से यह अपील करता हूं कि आप कोविड-19 महामारी के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए देश व प्रदेश में लागू लॉकडाउन 2.0 की स्थिति में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य-कर्मियों और सेवा क्षेत्र में लगे कार्मिकों को पूरा सहयोग करें। इस अवसर पर मैं प्रदेश के बालक और बालिकाओं से यह कहना चाहूँगा कि वे घरेलू कार्यों में अपने माता-पिता का सहयोग करें और अपने दादा-दादीजी व नाना- नानीजी और बुजुर्गों की सेवा कर उनसे आशीर्वाद लें। यह उनकी सेवा करने का सबसे अच्छा मौका है। इसके साथ ही, विद्यार्थियों और युवाओं से यह अपील करता हूँ कि वे ग्रीष्मावकाश का उपयोग अपनी आगामी विश्वविद्यालयीय व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में करें । इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम से ई-जर्नल, ई- लेक्चर और ई-लाइब्रेरी का सदुपयोग करें। इंटरनेट पर संपूर्ण ब्रह्मांड, ग्लोब, महाद्वीपों, प्रत्येक देश और प्रदेश के बारे में समस्त प्रकार की भौगोलिक, प्राकृतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक दशाओं की जानकारी उपलब्ध है। आप कुछ समय का उपयोग विश्व के सभी हिस्सों के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने में भी कर सकते हैं। इसके साथ- साथ विद्यार्थी और युवा टीवी चैनल्स पर डिबेट, वाइल्ड लाइफ, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, हेल्थ, स्पोर्ट्स आदि के बारे में ज्ञान अर्जित करें। मैं उन्हें यह सलाह भी देना चाहूंगा कि वे अपना रूटीन फिक्स करें, जिसमें 10 से 12 घंटे अध्ययन, 1 से 2 घंटे मनोरंजन, 1 घंटे के लिए व्यायाम और 1 से 2 घंटे घरेलू कार्यों में मदद करने के लिए निर्धारित करें। अंत में, मैं एक बार पुनः आप सभी से यह विनम्र निवेदन करता हूं कि आप स्वयं घर में रहें और परिवार-पड़ोस को भी घर में रखें। स्वयं सजग व सतर्क रहें और सबको सजग व सतर्क रखें। #राजस्थान_सतर्क_है #COVID19