26 Mar 2022
आज मेरे गाँव रोल-साहबसर के शहीद मोहम्मद इकराम खाँ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोलसाहबसर में वार्षिक उत्सव,विद्यार्थी स्नेह मिलन एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रामेश्वर लाल तारा देवी बजाज के ट्रस्टी और साथ ही लक्ष्मीनाथ सेवा सिमिति सूरत की टीम को भी सम्मानित किया गया। मेरे भाई अर्जुन सिंह जी जिन्होंने अपनी अमूल्य ज़मीन विद्यालय के नाम दान की उनका सम्मान करते हुये गर्व की अनुभूति हुई। इसके साथ ही गाँव के गणमान्य नागरिकों द्वारा विद्यालय विकास के लिये भरपूर सहयोग किया जिनमे से मुख्यतः भाई यूनुस खाँ,आदिल खाँ,भतीजा मुबारिक खाँ,नियाज़ खाँ,सूबेदार बजरंग सिंह,ख़ुशी खाँ,इलियास खाँ सहित समस्त ग्रामवासियों का स्वागत-सत्कार किया गया। इस गौरवशाली आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार ओर ग्रामवासियों को मेरी ओर बधाई व शुभकामनायें ।