16 Mar 2020
माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अशोक गहलोत जी ने राजस्थान विधानसभा में राजस्थान विनियोग विधेयक 2020 पर रिप्लाई देते हुए #राजस्थान_प्रदेश में #उच्च_शिक्षा के क्षेत्र में #राजकीय_महाविद्यालयों में #नवीन_संकाय खोलने की घोषणा की है। 01. राजकीय महाविद्यालय श्रीकोलायत में साइंस व कॉमर्स, 02. राजकीय महाविद्यालय बज्जू (बीकानेर) में साईंस व कॉमर्स, 03. राजकीय पीजी महाविद्यालय जैतारण (पाली) में साईंस, 04. राजकीय महाविद्यालय शिवगंज (सिरोही) में स्नातक स्तर पर ड्राईंग, म्यूजिक एवं होम साईंस, 05. राजकीय महाविद्यालय थानागाजी (अलवर) में पीजी स्तर पर केमिस्ट्री व राजनीति विज्ञान, 06.राजकीय महाविद्यालय रायपुर (भीलवाड़ा) में कॉमर्स, 07. राजकीय महाविद्यालय बाड़ी (धौलपुर) में साईंस व मैथ्स, 08. राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ़ (जयपुर) में साईंस व कॉमर्स, 09. राजकीय महाविद्यालय लूणी (जोधपुर) में साईंस, 10. राजकीय महाविद्यालय कन्या जैसलमेर में स्नातक स्तर पर होम साईंस एवं पीजी स्तर पर हिन्दी साहित्य, 11. एसबीके महाविद्यालय जैसलमेर में स्नातक स्तर पर लोक प्रशासन व संस्कृत एवं पीजी स्तर पर वनस्पतिशास्त्रा, 12. राजकीय महाविद्यालय नावां (नागौर) में कॉमर्स, 13. राजकीय महाविद्यालय औसियां (जोधपुर) में पीजी स्तर पर केमिस्ट्री, 14. राजकीय महाविद्यालय सागवाड़ा (डूंगरपुर) में साईंस व कॉमर्स, 15. राजकीय महाविद्यालय निवाई (टोंक) में साईंस, 16. राजकीय महाविद्यालय भीम (राजसमन्द) में साईंस एवं कॉमर्स । 17. राजकीय महाविद्यालय नवलगढ में वाणिज्य व विज्ञान संकाय । 18. राजकीय महाविद्यालय जमवारामगढ में नवीन विषय समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र,संस्कृत व मनोविज्ञान । 19. राजकीय महाविद्यालय राजगढ (अलवर) में भूगोल व हिंदी विषय । #Ashok_Gehlot #उच्च_शिक्षा #राजस्थान_सरकार #College_Education