04 Sep 2019
कल नई दिल्ली विज्ञान भवन में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री भारत सरकार श्री Ram Vilas Paswan जी की अध्यक्षता में रखी गई खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग की बैठक में भाग लेते हुए खाद्य सुरक्षा योजना में 26 हज़ार मीट्रिक टन अतिरिक्त गेहूँ देने की माँग रखी।जिस पर केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी ने सकारात्मक आश्वासन दिया साथ ही केन्द्र से उपभोक्ताओं के लिए एकल खिड़की आँनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था की भी माँग रखी इसके अलावा साथ ही नई जाँच मशीनों के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान करने की भी माँग रखी बैठक में दालों खाद्य तेलों और चीनी की क़ीमतों में अनुचित वृद्धि की जाँच करने और जमाख़ोरी और कालाबाज़ारी को रोकने के लिए प्रभावी नीति बनाने की भी माँग पुरज़ोर तरीके से रखी इस पर अन्य राज्यों के मंत्रियों ने भी इसका समर्थन किया।