Back To Profile
04 Oct 2019
मेरी उम्र के ज्यादातर लोग जन्मदिन तिथि से ही मानते है, दिनांक से नही पर सोशल मीडिया का दौर है तो जन्म दिनांक लोगो को पता रहती है तो उसी दिन शुभकामनाओ से दिन लबरेज रहता है। फेसबुक, साधारण टेक्स्ट, फोन और व्यक्तिगत मिलकर आप सभी जो प्यार, सम्मान और आशीष देते है उसे विन्रमता से स्वीकार कर सहेजने की कोशिश करता हूँ। आज भी जयपुर आवास पर आप सभी आये, शुभकामनाएं दी।आशीष-स्नेह से परिपूर्ण हो गया हूँ। साथ रहिये, प्यार-आशीर्वाद जताते रहिये। दुनिया में प्रेम की बहुत कमी है, दुनिया को प्रेम की बेहद जरूरत है। आपकी शुभकामनाएं, दुआएं और स्नेह ही जीवन की थाती है। आप सभी का आभार।