Back To Profile
01 Jul 2019
सरकारी विद्यालयों में प्रवेशोत्सव नामांकन बढ़ाने एवं सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रदेश के समस्त जनप्रतिनिधियों यथा , सांसद ,मंत्रीगण ,विधायक ,जिला प्रमुख,जिला परिषद सदस्य,प्रधान,पंचायत समिति सदस्य ,सरपंच, समस्त वार्डपंचो सहित सभी #1लाख_27हज़ार_821 जन प्रतिनिधियों को अर्धशासकीय पत्र लिखते हुए 2 जुलाई की #सामुदायिक #बालसभा में अपने क्षेत्र के विद्यालय में उपस्थित होकर सहयोग व् सम्बलन प्रदान करने का आमंत्रण भेजकर निवेदन किया है।