Back To Profile
18 Apr 2019
आज चूरू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रफीक मंडेलिया जी के समर्थन में चूरू में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया एवं रफीक जी के समर्थन में वोट करने की अपील की| सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, "आज देश के सामने बहुत सारी गंभीर चुनौतियां है, आज चुनौती इस बात है कि हम सब लोगों को आने वाले समय में किस प्रकार की सरकार चाहिए, इसका निर्णय आप सबको को करना हैं| इसलिए पांच साल से जो सरकार दिल्ली में है, प्रधानमंत्री मोदी जी ने जो कहा और जो किया उसका आंकलन अब आप सब लोगों को करना हैं|"