26 Feb 2020
बूंदी जिले के लाखेरी थाना अंतर्गत आज सुबह हुए मेज नदी हादसे में दुघर्टनाग्रस्त हुई बस में काल कलवित हुए 24 जनों में बारां जिले से भी दो जने शामिल हैं। इनमें मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम #पलायथा #निवासी श्री #महावीर प्रसाद जी पंकज उर्फ बबलू पुत्र श्री भंवरलाल जी धोबी, उम्र 42 तथा छीपाबड़ौद निवासी #श्रीमती साधना जी पंकज धर्मपत्नी श्री मनोज जी पंकज, उम्र 44 का नाम है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, इन दोनों दिवंगत आत्माओं को श्री चरणों में स्थान देवे और परिजनों को दुःख की घड़ी में असीम वेदना को सहन कर पाने की शक्ति प्रदान करे। चूंकि मैं प्रारब्धवश ख़ुद शारीरिक चोट का शिकार हो जाने से राजधानी जयपुर के #सरकारी आवास पर चिकित्सकों की निगरानी में ईलाज ले रहा हूँ। अतएव अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया और अभी कुछ दिन ओर भी परिजनों से नहीं मिल सकूंगा, लेकिन शारीरिक रूप से स्वस्थ हो जाने पर पलायथा तथा छीपाबड़ौद जरूर आऊंगा। यद्यपि हादसे की विस्तृत जानकारी मिलते ही मैंने जिले के अधिकारियों से बातचीत कर ली थी और इनके परिजनों की सेवार्थ आवश्यक दिशा - निर्देश भी दिए हैं। जिले के अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृतकों के परिवारजनों को राज्य सरकार की घोषणा उपरांत क्रमशः दो-दो लाख़ रूपये की सहायता तत्काल प्रदान कर दी गई है। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan