11 Jul 2020
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से आग्रह है कि वे बढ़ती हुई जनसंख्या के खतरों के प्रति जन जागरूकता पैदा करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को गुणवत्तायुक्त जीवन जीने का बेहतर अवसर मिल सके। प्रकृति में सीमित मात्रा में प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं। ऐसे में जरूरी है कि उनका विवेकपूर्ण उपयोग किया जाए। यह तभी संभव है जब तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण किया जाए। छोटे परिवार में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं उन्नति के बेहतर अवसर मिलते हैं। जनसंख्या वृद्धि रोकने के लिए राज्य सरकार परिवार नियोजन के विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रही है। आम जन को सरकार के प्रयासों में सहभागी बनकर प्रदेश की तरक्की में अहम योगदान देना चाहिए। #WorldPopulationDay See Less