Back To Profile
23 Sep 2019
रूस में 4 से 9 सितंबर तक हुए 10वीं #एशियन #पैसिफिक यूथ गेम्स में जूडो की 90 किलो भार वर्ग में #स्वर्ण_पदक जीतने का सौभाग्य हासिल करने वाले भीलवाड़ा के पुर निवासी #चिरंजीवी विशाल आचार्य से आज सुबह जयपुर आवास पर मुलाक़ात कर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद तथा #शुभकामनाएं दीं। विशाल 8 साल से अभ्यास कर रहा है। खुशी तथा गौरव की बात यह है, कि स्वर्ण पदक जीतकर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है।