10 Aug 2017
नगर निगम में 24.60 करोड़ का कचरा घोटाला, सोमवार को एसीबी में करायेंगे मुकदमा दर्ज, सरकार की मेहरबानी से ठेका सबलेट करके बीवीजी कंपनी ने किया 24.60 करोड़ का घोटाला -खाचरियावास राजधानी जयपुर में डोर टू डोर कचरा उठाने का काम कर रही पुणे की बीवीजी इंडिया कंपनी ने शहर के 91 वार्डो डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम शुरू करने से पहले ही टेंडर नियमों के विपरीत नगर निगम अधिकारियों व सरकार के बड़े नेताओं के साथ मिलीभगत करके अलग अलग कंपनियों को तीस प्रतिशत से कम दर पर कचरा उठाने का ठेका सबलेट कर दिया , नियम अनुसार प्रस्ताव के पेज 99 के पैराग्राफ 4 के अनुसार कंपनी नगर निगम की बिना अनुमति के काम को किसी अन्य कंपनी को सबलेट नही कर सकती है | शहर में 1650 प्रति टन के हिसाब से ठेका दिया गया है इस तरह से बीवीजी कंपनी को प्रतिमाह 6 करोड़ 40 लाख रुपये तथा सलाना नगर निगम को 82 करोड़ का भुगतान बीवीजी कंपनी को करना होगा कंपनी ने 30 प्रतिशत कमिश्न लेकर खुदको ही काम करने की बजाय सात अलग अलग कंपनियों को कचरा इकठ्ठा करने का काम सौप दिया है | इसी तरह कंपनी को हर महीने घर बैठे ही 2 करोड़ 5 लाख रुपये का कमिशन बिना काम करे प्राप्त हो जाएगा | खाचरियावास ने कहा की नगर निगम के मेयर , स्वायत शासन मंत्री व नगर निगम आयुक्त को यह बताना चाहिए कि हर वर्ष घर बैठे बीवीजी कंपनी को 24.60 करोड़ रुपये सरकार द्वारा जो मिलेंगे उसके पीछे किसका आशीर्वाद है ? इसमें कोई दो राय नही है कि कानून कायदों को ताक में रखकर एक फर्ज़ी कंपनी ठेका लेकर सात कंपनियों को ठेका सबलेट करके हर वर्ष लगभग 25 करोड़ रुपये घर बैठे कमा लेगी ऐसा होना बिना सरकार की मेहरबानी के संभव नही है |कांग्रेस पार्टी इस संदर्भ में सरकार और निगम से जवाब चाहती है ,यदि राज्य सरकार के मंत्री श्रीचंद कृपलानी,मेयर अशोक लाहोटी और नगर निगम आयुक्त रवि जैन ने जवाब नही दिया और प्रदेश की जनता को यह स्पष्ट नही किया न तो कंपनी कचरा उठा रही है न कोई काम कर रही है फिर इस कंपनी को 25 करोड़ रुपये हर वर्ष यदि फ्री में दिए जाएंगे तो निश्चित रूप से इस पैसे में सरकार की मेहरबानी स्पष्ट झलकती है यदि सरकार ने 24 घंटे में जवाब नही दिया तो कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर एन्टी करप्शन ब्यूरो(भष्टचार निरोधक विभाग) में शिकायत करेगी | खाचरियावास ने कहा कि आज भी ठेका हो जाने के बावजूद जयपुर के सभी 91 वार्डो में कचरा नहीं उठ रहा है ,कचरा उठाने के नाम पर लगातार भष्टचार किया जा रहा है जनता से पैसा वसूल किया जा रहा है वो भष्टचार की भेट चढ़ जाए, यह बर्दाश्त नही किया जा सकता | कचरा उठाने को लेकर बनाये जाने वाली पोलिसी में शुरू से नगर निगम जयपुर संदेह के घेरे में रहा है | इस बार सीधे-सीधे 25 करोड़ का घोटाला करके , उस संदेह पर मोहर लगा दी गई है | हिंगोनिया गौशारा में पहले भी भारी भष्टचार के कारण हज़ारो गायों की मौत हो गई थी ,और उसके बाद नगर निगम के कई अधिकारियों की चारा घोटाले में गिरफ्तारी हुई थी | -प्रताप सिंह खाचरियावास