12 Mar 2020
वर्तमान सरकार द्वारा 35 हजार 209 भर्तियों में नियुक्तियां दे दी गई हैं तथा एक लाख 19 हजार 778 भर्तियां विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन हैं। विधानसभा में आज विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा रिक्त पदों पर नियुक्ति को गंभीरता से लेकर जल्दी से जल्दी नियुक्तियां करने का प्रयास किया गया है। राज्य सरकार द्वारा पिछली बजट घोषणा में 75 हजार 594 भर्तियों की घोषणा की गई थी। अब तक वर्तमान सरकार द्वारा 35 हजार 209 नियुक्तियां कर दी गई हैं। कुल एक लाख 19 हजार 778 भर्तियां विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन भर्तियों में से 24 हजार 797 में परीक्षा परीणाम जारी कर दिया गया है। 592 भर्तियों में साक्षात्कार प्रस्तावित हैं तथा 7 हजार 23 में परीक्षा आयोजित हो चुकी है व परिणाम आना शेष है। इसके अतिरिक्त 25 हजार 936 भर्तियों के लिये विज्ञापन जारी किये जा चुके हैं तथा 7 हजार 281 भर्तियों के लिये विज्ञापन जारी किया जाना शेष है। 18 हजार 940 भर्तियों के प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं।