NEWS

अगर आप राजस्थान कांग्रेस के सक्रीय सदस्य हैं तो कांग्रेस की इस वेब साइट www.RajPcc.com पर अपनी प्रोफाइल बनाये एवं राजस्थान प्रदेश के सभी कांग्रेसजनो से जुड़े ! For any query please call RajPcc.com @ 9214059214 -.

    Back To Profile

    09 Mar 2022

    केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 1407 करोड़ रूपये की लागत से 19 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया। सड़कें सामाजिक एवं आर्थिक विकास का आधार हैं। राज्य सरकार इसी सोच को ध्यान में रखकर प्रदेश में सड़कों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। हमारा प्रयास है कि राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य सड़कों का तेजी से विकास हो। इसी उद्देश्य से बीते तीन साल में 18 हजार करोड़ रूपये की लागत से 42 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कों के विकास के काम किए गए हैं। राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण के तहत 4 हजार 500 किलोमीटर लम्बी सड़कें बनाई गई हैं। वर्ष 2022-23 के बजट में हमारी सरकार ने सड़कों के विकास के लिए 5 हजार 133 करोड़ रूपये से अधिक का प्रावधान किया है। श्री गडकरी के निर्देशन में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण को गति मिली है और इस दिशा में अच्छा काम हो रहा है। श्री गडकरी से अनुरोध किया कि वे राज्य के 50 राज्य राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने से सम्बन्धित लम्बित प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी प्रदान कराएं। इससे प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी और इन सड़कों से जुड़े क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। श्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया कि वे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में जेएनएनयूआरएम की तर्ज पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढावा देने की योजना बनाने की दिशा में पहल करें। इससे महानगरों में वाहनों से फैल रहे प्रदूषण की समस्या को कम करने में भी मदद मिलेगी और्र इंधन की बचत हो सकेगी। देश-प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में होने वाली मौत चिंतनीय हैं इस दिशा में एक राष्ट्रीय नीति बने जिससे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके। श्री गडकरी से आग्रह किया कि वे इसके लिए देश के सभी राज्यों के परिवहन तथा सार्वजनिक निर्माण मंत्रियों की बैठक बुलाएं। इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह, केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्यमंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण मंत्री श्री भजनलाल जाटव, उच्चशिक्षा राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव, सांसद महंत बालकनाथ, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, श्री रामचरण बोहरा एवं श्री देवजी पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े। इस परियोजना का लोकार्पण गुरूग्राम में एनएच-48 पर फोरलेन यू-टर्न अन्डरपास (लोकार्पण) इन परियोजनाओं का शिलान्यास धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड तथा कापड़ीवास चौक व द्वारकाधीश चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के हरियाणा भाग का सुदृढ़ीकरण व शेष कार्यों का निर्माण मानेसर में एलिवेटेड स्ट्रक्चर व एक माइनर ब्रिज का निर्माण बिलासपुर में फ्लाईओवर का निर्माण मसानी बैराज पर प्रमुख पुल का निर्माण लाधुवास गुर्जर में बाक्स कलवर्ट का निर्माण दोधाई में लघु पुल का निर्माण बावल चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण देहमी में वीयूपी का निर्माण बहरोड़ में जागुवास चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण सोतानाला पर बड़े पुल का निर्माण बानसूर मोड पर फ्लाईओवर का निर्माण पुतली कट पर फ्लाईओवर का निर्माण नीलका और बहरोड़ में बड़े पुलों का निर्माण भाभरू में बड़े पुल का निर्माण खातोलाई में बड़े पुल का निर्माण शाहपुरा तिराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण