Back To Profile
14 Oct 2019
आज प्रदेश के चार जिलों में नई तहसील और दो जिलों में उपतहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक तथा बजट बहस पर चर्चा के दौरान इन तहसीलों एवं उपतहसीलों के गठन की घोषणा की थी। प्रस्ताव के अनुसार, भरतपुर जिले में सीकरी, चूरू में सिद्धमुख, धौलपुर में मनिया और राजसमंद में देलवाड़ा उपतहसीलों को क्रमोन्नत कर तहसील बनाया जाएगा। इसी प्रकार, भरतपुर जिले में हलैना और दौसा जिले में भण्डारेज को उपतहसील बनाया जाएगा। इस निर्णय से आम लोगों को राजस्व संबंधी प्रकरणों के लिए तहसील अथवा उपतहसील कार्यालय मं आने-जाने और कार्य निष्पादन में सुविधा होगी।