Back To Profile
26 Mar 2020
#ONLINE_जनसुनवाई कोरोना COVID-19 वैश्विक महामारी के चलते हम सब अपने अपने घरों में बंद है, लेकिन आप सबने इस दिन के लिए ही मुझे अपना वोट देकर सवाई माधोपुर से चुना और यह मेरी ज़िम्मेदारी है की सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक नागरिक के साथ मैं कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूँ और आपकी हर सम्भव समस्याओं का निसतारण हो; अतः मैं सवाई माधोपुर में ही निवास कर रहा हूँ और प्रतिदिन शाम 7 बजे से फ़ेस्बुक LIVE के माध्यम से ONLINE जनसुनवाई जनता एवं अधिकारियों के साथ करूँगा l एक प्रयास, एक पहल आपका बेटा, आपका भाई, आपके साथ सदैव