Back To Profile
25 Mar 2022
शिक्षा मंत्री Dr B D Kalla जी को 23 मार्च 2022 को पत्र लिखकर गुज़ारिश की है कि “प्राथमिक स्तर (कक्षा1 से 5) तक मई 2019 से पूर्व की उर्दू अतिरिक्त विषय की व्यवस्था पहले ही की तरह से होतथा प्रस्तावित 5वी बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में उर्दू अतिरिक्त विषय भी शामिल हो”।मैंने इस बाबत दो दिन पूर्व विधानसभा में शिक्षामंत्री जी से सवाल भी पुछा था। पहले भी मुख्यमंत्री जी एवं शिक्षामंत्री जी को पत्र लिख चुका हूँ और अधिकारियों एवं शिक्षामंत्री जी से बराबर सम्पर्क में हूँ। उम्मीद करता हूँ जल्द ही इस मुद्दे को सुलझा दिया जायेगा।