Back To Profile
22 Aug 2017 Udaipur
22/08/2017 राज्य के उदयपुर जिले में कथौड़ी जनजातियों को नरेगा योजना के तहत हर साल मनरेगा के माध्यम से 200 दिन का रोजगार दिया जाना चाहिये पर हकीकत में इनको साल में औसत 40 या 50 दिन ही रोजगार दिया जा रहा है। यह सरकार की विफलता है कि इन जनजातियो को रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रही है और प्रशासन जागरूकता की कमी बता कर पल्ला कैसे झाड़ सकती है? मनरेगा जैसी योजना के प्रति सरकार हमेशा से ही उदासीन रवैया अपना कर बैठी है।