08 Nov 2019
#Ayodhya_VERDICT अयोध्या मामले में कल देश की सबसे बड़ी अदालत सुनाएगी फैसला,सुबह 10:30 सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला। सोशल मीडिया पर संयम और धैर्य बनाए रखने की हिंदू और मुसलमान नौजवानों, दोनों से मेरी अपील है कि वे इस मामले पर खुशी और ग़म दोनों का इज़हार न करें। इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के साथियों से निवेदन है कि वे समाज में विद्वेष की भावना से रिपोर्टिंग न करें। पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने की आशंका की सूचना नज़दीकी थाने पर दें। मुझे सोशल मीडिया पर ना किसी प्रकार की कोई बधाई दें न दुख ज़ाहिर करने का कोई न्योता दें, में इस मामले में सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया देंने के पक्ष में नही हूँ , हा संवैधानिक तोर पर लोग या मीडिया बंधू मुझसे व्यक्तिगत तोर पर मिल सकते है और चर्चा कर सकते हैं । वहीं में टोंक पुलिस से निवेदन करूँगा की जो भी व्यक्ति या संगठन इस मामले में सोशल मीडिया पर बधाई या खुशी जाहिर करने वाली ऐसी पोस्ट करे जिससे दूसरे समाज के लोगो की भावनाओ को ठेस पोहचे या ग़म ज़ाहिर करके आपने समाज को उकसाने वाली पोस्ट करे, तो ऐसी पोस्ट करने वालो के विरुद्ध NSA के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए क्योंकि उनकी मंशा अपने समाज को या दूसरे समाज को उकसा कर दंगा करा इस देश की सुरक्षा पर हमला करना होगा ।