12 Sep 2019
आज पाली बांगड अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था सहित अन्य अनियमितताएं पायी जाने पर प्रमुख चिकित्साधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से पूर्व पूरे अस्पताल की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही आउटडोर रजिस्टर की जांच की तथा सभी वाडोर्ं का सघन निरीक्षण किया। प्रमुख चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि छोटी-छोटी बीमारियों पर मरीज को अन्यत्र रैफर करने की प्रवृति को त्यागें और यहीं पर सही ईलाज करें।मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत दवाईयों की उपलब्धता संबंधित जानकारी ली।अस्पताल में भर्ती महिलाओं ने डाक्टरों के समय पर नहीं आने की शिकायत की जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि समय पर ड्यूटी नहीं आने वाले डाक्टरों,कंपाउंडों की सूची उपलब्ध कराएं ताकि उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा सके।