20 Feb 2020
माननीय मुख्यमंत्री श्री #अशोक_जी_गहलोत साहेब द्वारा #विधानसभा में आज प्रस्तुत वार्षिक बजट 2020 -21 निश्चित रूप से प्रदेश के विकास में सार्थक भूमिका निभाएगा। इस बजट में कमोबेश हर वर्ग के कल्याण एवं हितों का पूरा - पूरा ख्याल रखा गया है, जो काबिले तारीफ़ है। मुख्यतः किसानों, मजदूरों, सरकारी कर्मचारियों, महिलाओं, युवाओं, खिलाड़ियों आदि को खासतौर पर रेखांकित किया गया है। वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, बाल एवं महिला विकास सहित लगभग हर वर्ग के हितों को लेकर न्यायोचित तथा तर्कसंगत प्रावधान सुनिश्चित किये गए हैं। कुल मिलाकर यह बजट मरुधरा राजस्थान के विकास में मिल का पत्थर सिद्ध होगा। खास यह है, कि माननीय मुख्यमंत्रीश्री ने #निरोगी_राजस्थान की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। इसके अलावा मेरे दायित्व बोध में सुपुर्द खनिज एवं गौपालन विभाग के लिए भी पर्याप्त बजट प्रावधान तय किये गए हैं। इन सब के साथ #माननीय मुख्यमंत्री श्री ने प्रदेश की जनता के समक्ष, जो 07 संकल्प व्यक्त किये हैं, उनकी पूर्ति सुनिश्चित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan