25 Jan 2019
प्रातः स्मरणीय श्री नाकोड़ा प्रभू जी की सेवा भक्ति के बाद आज मुझे बालोतरा में किन्नर लीला बाई द्वारा संचालित गौशाला को देखने का सोभाग्य मिला। मैं यह देखकर हतप्रभ हूँ, कि लीलाबाई निजी प्रयास और वित्तिय व्यवस्था से लाचार, लावारिस एवं दुर्घटना के शिकार गौवंश की सेवा में लगी हुई हैं। अनुकरणीय एवं उल्लेखनीय बात यह है, कि वह खुद की कमाई का 60 फीसदी पैसा गौवंश की सेवा एवं पीड़ित मानव की सेवा पर खर्च करती हैं। गौवंश की सेवा में इनका समर्पण, त्याग एवं रचनात्मक कोशिश ने मुझे अभिभूत कर दिया। लीलाबाई गरीब परिवारों की हर प्रकार से मदद करती हैं तथा अब तक सैंकड़ों गरीब बलिकाओं का निःशुल्क विवाह भी करवा चुकी। लीलाबाई को उनकी सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना और जीवदया निमित्त कार्य के लिये साधुवाद। हम सब को लीलाबाई से बड़ी सीख लेने की आवश्यकता है। परमात्मा इन्हें लंबी उम्र प्रदान करे। सादर अभिवादन एवं श्री चरणों में प्रणाम। Indian National Congress - Rajasthan Indian National Congress