Back To Profile
07 Sep 2019
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों, शिक्षकों, साक्षरताकर्मियों तथा नवसाक्षरों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मनुष्य के सर्वांगीण विकास में शिक्षा का महत्व सर्वविदित है। शिक्षा से ही लोकतन्त्र को ताकत मिलती है। निरक्षरता रूपी अभिशाप को मिटाकर सभी साक्षर बनें ताकि साक्षरता के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा हो सके एवं देश में लोकतन्त्र की नींव अधिक सुदृढ़ हो। #InternationalLiteracyDay