Back To Profile
25 Jan 2020
#युवा_आक्रोश_रैली आदरणीय राहुल गांधी जी 28 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने ’’युवा आक्रोश रैली’’ को सम्बोधित करेंगे । केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है। युवा हताश एवं आक्रोशित हैं। बेरोजगारी एवं महंगाई बढ़ रही है, व्यापार एवं उद्योग मन्दी की मार झेल रहे हैं। इन मुद्दों पर केन्द्र की भाजपा सरकार मौन है एवं आमजन का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है । 28 जनवरी को जयपुर में होने वाली युवा आक्रोश रैली को हम सब मिलकर सफल बनायें। #युवा_आक्रोश_रैली #जयपुर #28जनवरी2020 #राहुल_गांधी #कांग्रेस