25 Oct 2018
My address at Mahila Karyakarta Sammelan in #Kota- कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने महिलाओं को आगे बढाने के लिए संकल्पबद्ध किया। मुझे याद है इंदिरा गांधीजी जब प्रधानमंत्री बनी 17 साल तक राज किया पूरे देश की महिलाओ का मान-सम्मान दुनिया के मुल्को में बढ़ गया हिंदुस्तान में महिलाऐं भी किसी से कम नहीं है। इंदिरा गांधी जैसी महान नेता जिसने जिस प्रकार शासन किया बांग्लादेश को आजाद करवा दिया, गरीबी हटाओ की बात करी, हरित क्रांति लेकर आये, 20 सूत्री कार्यक्रम लेकर आयी गरीबो के लिए, दलितों के लिए उस वक्त से मैं देख रहा हूँ की महिलाओ का मान सम्मान बढाने में कांग्रेस ने कोई कमी नहीं छोड़ी। मुझे याद है राजीव गांधीजी प्रधानमंत्री थे उन्होंने सविधान संसोधन किया उससे पहले गाँव में या नगरपालिका में कोई टिकट देता नहीं था महिलाओ को, आरक्षण मिला उनको उसके बाद में सरपंच है, प्रधान है, जिला प्रमुख है, चेयरमेन है, मेयर है, नगर पार्षद है महिलाऐं बनने लगी बड़ी संख्या में वो कम बात नहीं है। अब तो महिलाऐं भी जो है शासन करना जानती है मैंने देखा है की महिलाऐं पहले नई-नई सरपंच बनती थी बनने के बाद में उनके पतिदेव आकर बैठ जाते थे और धीरे-धीरे ऐसी स्थति बनी घूँघट भी उपर हो गया और महिला कहने लगी अपने पति को आप घर जाओ में संभाल लूंगी। इस प्रकार से कितना बड़ा बदलाव आया है ये राजीव गांधीजी के एक फैसले से आया है। सोनिया गांधीजी लगातार कहती हैं विधानसभा और लोकसभा के अंदर 33% आरक्षण होना चाहिए महिलाओ का उस दिन का इंतजार सबको रहेगा मोदी सरकार ने इसको रोक रखा है कांग्रेस की सरकार बनेगी तो राहुलजी की इच्छा है कैसे ये फैसला जल्दी से जल्दी हो सके। मुझे याद है कि जम्मू के अंदर अभी बलात्कार हुआ था मार्मिक रूप से, राहुलजी अचानक ही रात को 12 बजे सबको इत्तला करी खुद ने और कहा सब पहुँचो वहां पर रात को और सुष्मिता जी आई वहां पर और हजारो की तादात में महिलाऐं भी आई, पुरुष भी आये वहां पर केंडल मार्च निकाला और सरकार को वार्न किया की आपका शासन आने के बाद में किस प्रकार से बलात्कार की घटनाएँ बढ़ रही है। अंत में कहना चाहूँगा राजस्थान की स्थिति आप सबको मालूम है महिला मुख्यमंत्री है पर पांच साल होने को आया उनको पर उन्होंने जो संवेदनहीनता दिखाई वो मैं समझता हूँ की ये अनहोनी है, निर्मम तरीके की सोच है महिला होकर भी तीन चार-साल की बच्चियों के बलात्कार हो रहे है। जयपुर में मुख्यमंत्री की नाक के नीचे जहाँ सरकार बैठती है आपने सुना होगा रात को डकैती हुई घर के अंदर, डकेत आये एक महिला के ससुर को बाँध दिया पास के कमरे के अंदर, महिला के पति को चाकू लगा दिया और पति के सामने महिला का रेप किया कल्पना करो ऐसी स्थति कभी किसी से सुनी है? ये हालात राजस्थान के है। इस बार संकल्प लेकर आओ आप लोग टिकट एक ही मिलेगा पर जिसको भी मिले उसके साथ जुटकर कांग्रेस को जिताना है। आपके मन में भाव होना चाहिए की इस बार वसुंधरा जी को सबक सिखाना है ये मालूम पड़े की जनता जिता सकती है तो कुर्सी से उतार भी सकती है। धन्यवाद.....जय हिन्द।