Back To Profile
31 Aug 2019
#जो_वादा_किया_वो_निभाया #मण्डरायल_राजकीय_महाविघालय #प्रवेश_उत्सव_की_शुरूआत। #कल रविवार दिनांक 1 सितंबर को मण्डरायल राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश उत्सव की शुरुआत कर काॅलेज भवन के लिए भूमि चिन्हित करूँगा। बड़े हर्ष का विषय है की मेरा और मेरे क्षेत्र के लोगों का सपना साकार होने जा रहा है शिक्षा से वंचित डांग क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय का खुलना और खुलने के बाद प्रवेश उत्सव की शुरुआत निश्चित रूप से छात्र बिशेषकर छात्राओं के जीवन में उच्च शिक्षा हेतु नया बदलाव लाएगा यह राजकीय महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।