04 Feb 2020
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों। सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रदेश में 4 से 10 फरवरी, 2020 तक 31 वें " राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह" का आयोजन किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाएं मुख्य रूप से यातायात नियमों की अनदेखी एवं असावधानी से घटित होती है। सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार अनेक प्रयास कर रही है। आप सब के सहयोग से ही इस पर कारगर नियंत्रण पाया जा सकता है। मेरा आप सभी से आग्रह है कि जिम्मेदार नागरिक एवं सड़क उपयोगकर्ता होने के नाते भावी युवा पीढ़ी को यातायात नियमों की पालना के लिए सजग और संस्कारित करने में अपने महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करें। आप इस मुहिम के साथ सहृदय जुड़े एवं अपने प्रिय जन और मित्रों को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना का संदेश दे। मैं चाहूंगा कि राज्य के सभी व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा आंदोलन से जुड़कर अन्य सभी को भी प्रेरित करें। आइए! आज हम सड़क सुरक्षा के मानकों एवं यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के साथ आवागमन के दौरान सभी को सुरक्षित रखने एवं स्वयं सुरक्षित रहने का संकल्प लें।