Back To Profile
18 Aug 2018 Jaipur
संत रूपमुनि जी के देवलोकगमन का समाचार सुनकर बेहद दुख हुआ। जैनाचार्य संत रूपमुनि जी महाराज का महाप्रयाण अपूरणीय क्षति है। तेजस्वी, ओजस्वी और प्रखर व्यक्तिव के धनी रूप मुनि जी महाराज ने अपना जीवन प्राणिमात्र की सेवा में समर्पित कर दिया, उनके संदेश बेहद प्रेरक एवम अनुकरणीय हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वे जैन समुदाय सहित सभी श्रद्धालुओं को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।