25 Dec 2019
राज्य सरकार प्रदेश में किसान, गरीब और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार जनता की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास कर रही है। राज्य में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य सुविधाएं सुलभ कराने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सीकर जिले के पलसाना कस्बे में पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह के अभिनन्दन समारोह को संबोधित किया। सरकार संवेदनशील, जवाबदेह और पारदर्शी शासन के अपने संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। जनकल्याण की दिशा में लगातार फैसले लिए जा रहे हैं। 31 हजार पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अगस्त में रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रथम श्रेणी व्याख्याता के तीन हजार पदों पर भी सितम्बर माह में भर्ती की जाएगी। पीटीआई की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है। आनेवाले दिनों में 40 हजार भर्तियां और की जाएंगी। हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशन राशि बढ़ाने के साथ ही प्रदेश में किसानों के लिए 5 साल तक बिजली की दरें नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं मौजूद हैं। इस क्षेत्र में रोजगार के बडे़ अवसर उपलब्ध होंगे।